हर्रई --विगत दिवस प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा छिन्दवाड़ा विजय के लिए माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जनजातीय समाज के आस्था का केंद्र आँचलकुंड आना पार्टी को जनजाति समाज से जोड़ने का काम करेगी। ज्ञात हो कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरवाड़ा विधानसभा और हर्रई राजमहल की बेटी कामिनी शाह ने अहम भूमिका निभाई । शाह और उनका परिवार दादा दरबार से कई सालो से जुड़ा है, क्षेत्र के सभी दादाजी एवं आदिवासी समाज के लोगों से उनके व्यक्तिगत संबंध है। जिस पर भाजपा संगठन के निर्देश पर शाह ने आँचलकुंड के कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा अपने ऊपर लिया,कामिनी शाह ने प्रशासन और मंदिर समिति के साथ मिलकर मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण करवाया, पूजा सामग्री से लेकर आदिवासी गुननर शाही से स्वागत की व्यवस्था सब शाह ने आदिवासी रीति
रिवाज एवं परंपरा के अनुसार व्यवस्थित किया। वही शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आँचलकुंड को पर्यटन स्थल और बटकाखापा क्षेत्र में जलाशय की माँग की जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा करने का आश्वासन भी दिया। शाह ने मुख्यमंत्री और प्रदेश के शीर्ष नेताओं को आँचलकुंड धाम के इतिहास और आदिवासी समाज की इस धाम के प्रति आस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शाह ने बताया कि इस धाम की वजह से आज इस क्षेत्र में धर्मांतरण पर लगाम लगी है। देश के गृह मंत्री का आँचलकुंड धाम में आना आदिवासी समाज में भारतीय जनता पार्टी की पैठ को मजबूत करेगी क्योंकि यह क्षेत्र कांग्रेस और गोंडवाना का मजबूत गढ़ रहा है लोकसभा चुनाव में भी यहाँ से भाजपा पिछड़ी थी।
![]() |
कामिनी शाह ने जिस सेवा भाव से यह कार्यक्रम को सफल बनाया है उससे दादा जी भी बहुत खुश है, दादा जी शाह को उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया है।



