पांढुर्ना |भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देषसनुसार सदस्यता अभियान की गुरूनानक वार्ड शक्तिकेंद्र की बैठक संम्पन्न हुई । जिसमें पार्टी शक्तिकेंद्र सदस्यता अभियान पर्व की बैठक आयोजित की गई जिसमें इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के *सदस्यता अभियान के* बारे में जानकारी दी गई ।एवं किस प्रकार से मिस कॉल देकर मैसेज आने के बाद लिंक पर उसको ठीक करके सबमिट करना है। और अपनी आईडी तुरंत प्राप्त करना इसके बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में सुनील महेंद्र, श्रीराम धर्मादिकार,जीवन पुन्नसे,दिनेश मोदी, रामेश्वर खोड़े,रवि बालपांडे,हरेश घोड़े,मनोहर चरपे,संजय बालपांडे,प्रभाकर घोड़े, राजू तहकीत,विनोद दारोकर,पिंटू महेंद्र,योगिता घोड़े आदि उपस्थित रहे |

