हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मोहखेड़ के बजरंगियों को गौवंश तस्करी की सूचना प्राप्त हुई हरकत में आये बजरंगी रात्रि गस्ती में निकले इसी दौरान रात के लगभग 3 से 4 बजे के बीच वाहन जो बिना नंबर की टवेरा वाहन था जिसको बजरंगियों ने लावाघोघरी थाना के प्रवेश द्वार के पास काटा लगाकर पकड़ा हालांकि वाहन चालक और परिचालक समय रहते भाग निकले वाहन में 7नग गौवंश भरे गए थे जिसमें 1 गौवंश की मौत हो गई थी बाकी गौवंश को सुरक्षित गौशाला पहुचाया गया।
*साँवरी से हो रही जमकर गौवंश तस्करी*
*लावाघोघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली साँवरी चौकी से गौवंश भरने की सूचना रात को बजरंगियों को मिल गई थी सूचना मिलने के बाद उसको रोकने के लिए लावाघोघरी थाना के सामने काटे बिछाए गए थे जिसमे टायर फटने से गाड़ी को रोककर चालक भाग निकले ।मौके पर सब हो जाने के बाद पुलिस पहुची और मौका मुआयना करके गौवंश को कब्जे में लिया गया और गौशाला पहुचाया गया।उक्त टवेरा वाहन की फिराक में कई दिनों से मोहखेड़ के बजरंगी लगे थे पिछले 2 माह से गाड़ी बजरंग दल के कार्यकर्ता को चकमा देकर गौ तस्तकरी कर रही थी 4 दिन पहले भी बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा इस वाहन को रोकने को कोशिश की गई थी पर टवेरा वाहन की तेज रफ्तार के आगे कुछ नही कर पाए थे पर बीती रात को लावाघोगरी थाना के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ता के द्वारा गाड़ी को रोका गया गाड़ी 1 कि. मी आगे जाकर पंचर गाड़ी रुकी वाहन में 7 गौवंश क्रूरता से भरे हुए थे जिसमे से एक मृत पाया गया । गाड़ी को रोकने के बाद लावाघोगरी थाना प्रभारी को सूचना दी गई। इस अभियान में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद(बजरंग दल) जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा,(पूर्व जिला गौ रक्षा प्रमुख) विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख आकाश पवार, प्रखंड मोहखेड़ अध्यक्ष दिनेश पवार , करन वस्त्राने , अंकित जवारे , मंजू धुर्वे , राहुल ,अतुल उइके के साथ अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

