जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित सामाजिक बंधु रहे मुख्य रूप से उपस्थित
अमरवाड़ा। मेहरा समाज महासंघ के तत्वधान में अमरवाड़ा के मातेश्वरी लान में मेहरा समाज का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा साहेब आंबेडकर एवं सावित्रीबाई के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर मेहरा गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात समाज के गणमान्य नागरिक सीताराम डेहरिया, राधे लाल डेहरिया, डॉ बी एल डेहरिया, बलदास डेहरिया, सुश्री कमला डेहरिया, रवि रामरिया, राधेलाल भंवरकर, घनश्याम डेहरिया, मनोज डेहरिया(पत्रकार), हरिसिंह डेहरिया, नेतराम डेहरिया, पहलाद डेहरिया, महिला जिला अध्यक्ष वंदना डेहरिया, दसोदी डहरिया सहित मुख्य अतिथि के रूप मंचासीन किए गए और सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया एवं मंच संचालन डॉ बी एल डेहरिया द्वारा किया गया। मेहरा समाज महासंघ का सम्मेलन में मुख्य रूप से समाज की सिलाई बुनाई प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई एवं समाज के सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल श्रीफल एवं बाबा साहब की छाया चित्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। मेहरा समाज महासंघ का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना एवं समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। समाज के बेरोजगार बच्चों को व्यवसाय के लिए उत्साहित करना और समाज के विकासशील किसान और शिक्षक गण को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ सीताराम डहेरिया और राधेलाल डेहरिया ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक बंधुओं को एकजुटता से रहने और सभी समाज से जुड़े व्यक्तियों की मदद करने की बात कही। सामाजिक किसान भाइयों को उन्नत खेती करने की भी सलाह दी गई। मेहरा समाज महासंघ के कार्यक्रम में सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, तामिया सहित अमरवाड़ा के सभी ब्लॉक के सुजातीय बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मोहन डेहरिया, लखन डेहरिया, ब्रह्मानंद डेहरिया, दयाराम डेहरिया, देवचंद डेहरिया, हरिओम डेहरिया, द्वारका डेहरिया, नारायण डेहरिया, कृष्ण कुमार डेहरिया, अशोक डेहरिया, प्रकाश डेहरिया, हनी लाल डेहरिया, सुमिरन लाल डेहरिया, इंद्र लाल डेहरिया, धन सिंह डेहरिया, प्रदीप डेहरिया, राजकुमार डेहरिया, गोकल डेहरिया, बाबूलाल डेहरिया मदन डेहरिया सहित सभी वर्ग की अहम भूमिका रही।


