प्राथमिक शाला में मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है मध्यान्ह भोजन
मध्यान्ह भोजन में मिली अनियमितता तथा लापरवाही![]() |
जुन्नारदेव शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला चिखलार में मां भवानी स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान भोजन वितरण किया जाता है सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता रिक्की नागले के द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुंची मध्यान भोजन प्रभारी सोनिया सराठी की जांच के दौरान बच्चों द्वारा बताया गया कि हमें मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त तथा छात्र अनुपात में समूह द्वारा मध्यान भोजन नहीं दिया जाता है हमें दो रोटी 3 पूरी तथा कभी-कभी दाल रोटी दाल सब्जी दी जाती है गुरुवार को हमें चावल कढ़ी तथा शनिवार को एक रोटी के चार टुकड़े करके पूरी की तरह तल कर पराठे की तरह बनाकर 3 पूरी दी जाती है केवल आलू की सब्जी दी जाती है रसोईया द्वारा बताया गया कि सामग्री प्रतिदिन अध्यक्ष के घर से लाकर भोजन पकाते हैं जो वह हमें देती हैं हम वही बनाते हैं प्रधान पाठक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा समूह को बार-बार मीनू अनुसार गुणवत्ता युक्त तथा छात्र अनुपात में मध्यान्ह भोजन वितरण करने हेतु कहा जाता है किंतु समूह मनमानी करता है जांच दिवस शनिवार के दिन भी बच्चों को 3 पूरी तथा दाल दी गई थी जिस पर समूह को फटकार लगाते हुए मीनू अनुसार गुणवत्ता युक्त तथा छात्र अनुपात में भोजन देने तथा समय-समय पर जारी शासन के निर्देशों का पालन करने हेतु श्रीमती सोनिया सराठी द्वारा कहा गया तथा उक्त संबंध में बीआरसी एमपी दियावार द्वारा मां भवानी स्व सहायता समूह चिखलार प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चिखलार तथा जन शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया.


