राज्य शासन के सेवा पखवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 23 सितंबर को राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाडा में ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत विशेष गतिविधियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और आम जनों को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिये ऊषा पोर्टल व ऊषा एप की उपयोगिता संबंधी प्रशिक्षण दिया जाकर ऊषा मित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया समझायी जायेगी। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सुनील गहुखेड़कर ने जिले के सभी नागरिकों व विद्यार्थियों से इस अभियान के अंतर्गत ऊषा पोर्टल और ऊषा एप से जुड़कर ऊर्जा साक्षरता अभियान में अपनी सहभागिता देने का अनुरोध किया है।