नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक क्रमांक-एक व 2 के लिये छिंदवाड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 सितंबर को
म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन अधिकारी) श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा नगरीय निकाय 2022 के अंतर्गत जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिये 458 मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक क्रमांक-एक व 2 की नियुक्ति की गई है जिसमें 160 मतगणना पर्यवेक्षक, 148 मतगणना सहायक क्रमांक-एक और 150 मतगणना सहायक क्रमांक-2 शामिल हैं । नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक क्रमांक-एक व 2 के लिये 24 सितंबर को महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सरल क्रमांक-एक से 150 तक को प्रात: 10:30 से दोपहर 12 बजे तक, सरल क्रमांक-151 से 300 तक को दोपहर 12:30 से 2 बजे तक और सरल क्रमांक-301 से 458 तक को दोपहर 2:30 से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा ।