वार्ड क्रमांक 15 के निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार हुआ तेज
अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने निकले वार्डवासी
निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रही है भारी जनसमर्थन
जुन्नारदेव /नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रत्याशियों ने वार्ड के लोगों के बीच पहुंच कर संपर्क साधा के वार्ड नंबर 15 प्रत्याशी *सुनील उर्फ* *(गब्बर )रघुवंशी* ने वार्ड के सम्माननीय मतदाताओं के घरों घर जाकर एक मौका निर्दलीय को देने हेतु प्रचार किया।
मतदाताओं के बीच रखी अपनी बात और जानी वार्ड की समस्या मतदाताओं ने खुलकर मुलभूत सुविधाओं के संबंध में की चर्चा। आगामी 27 सितंबर को नगरी निकाय चुनाव सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें नगर के 18 वार्डों में मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
*मनेश साहू संपादक🤝 धर्मेंद्र 9407073701*


