
आरोपियों पर किया मामला दर्ज
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जुन्नारदेव थाना और पुलिस थाना नवेगांव में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना नवेगांव में मड़काढाना मैं आरोपी मुकेश किराना दुकान के समीप रख कर शराब बेच रहा था पुलिस ने आरोपी के पास से 6 लीटर कच्ची शराब बरामद की वहीं थाना जुन्नारदेव में आरोपी आकाश उम्र 22 साल नगर के वार्ड क्रमांक 16 निवासी 6 लीटर अवैध कच्ची शराब सिनेमा रोड जुन्नारदेव से बरामद की गई वहीं तीसरी कारवाही में आरोपी संदीप कुमार पिता गोकुल प्रसाद उम्र 31 साल ग्रामपंचायत मोरकुंड निवासी जुन्नारदेव विशाला रोड पर 6 लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहा था पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया साथ ही आरोपियों द्वारा शराब बेचने लेकर जा रहे थे इस कार्रवाई में जुन्नारदेव पुलिस टीम और पुलिस थाना नवेगांव टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

