![]() |
गंभीर चोट आने के कारण घायल
दमुआ जुन्नारदेव मुख्य सड़क पर एक मोटरसाइकिल चालक ने वार्ड क्रमांक 16 जुन्नारदेव निवासी 73 वर्षीय सकीना बी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चालक ग्राम भुतहा छाबड़ी जुन्नारदेव का निवासी है जिसका नाम सुखनंदन है टक्कर लगने के बाद वृद्ध महिला को मोटरसाइकिल चालक व मोहल्ले वासियों ने डॉक्टर विश्वकर्मा के क्लीनिक पहुंचाया एवं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर विश्वकर्मा द्वारा वृद्ध महिला को हालत गंभीर होने पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेश्राम के हॉस्पिटल परासिया रेफर कर दिया गया जहां वृद्ध महिला का उपचार चल रहा है जिन्हें कमर की हड्डी में गंभीर चोट व फेक्चर है वह चेहरे पर आंख के पास चोट है परिवार को जानकारी लगते ही दमुआ में विश्वकर्मा क्लिनिक पहुंचकर तत्काल डॉक्टर मेश्राम हॉस्पिटल परासिया ले जाया गया जहां शकीना बी का उपचार जारी है गंभीर स्थिति को देखते हुए परिवार महिला के उपचार में व्यस्त रहा एवं दूसरे दिन दमुआ थाना पहुंचकर पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता इशाम सिद्दीकी द्वारा घटना की जानकारी दी गई


