जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अधिकरी देरहे पानाहा और ग्राम पंचायत मड़का ढाना के सरपंच सचिव कर रहे है शासन की राशि का गोलमाल, है ग्राम तोरनवाड़ी की सडक बनी इस का शिकार तोरनवाड़ी प्राथमिक शाला के सामने से लेकर रेल्वे स्टेशन की और जाने वाला मार्ग बने के कुछ दिन पुरे हुए नही की सड़क हुआ जर्जर और इस बात की सुचना बड़े अधिकारियो को भी है इसके बाद भी नही कोई कार्य वही नही की जाती है कुछ ग्रामीणों ने सीएम हैल्प लाइन 181 मे भी काल कर शिकायत किये बीते 6 महा आज तक नही जांच हुई नही कोई करवाई किया पर सीएम हेल्प लाइन को भी जनपद पंचायत के अधिकारी ने दिखा दिया ठेंगा और नही की कभी कोई करवाई आखिर कियो करते है जनपद पंचायत के अधिकारी ग्राम पंचायत मडका ढाना के सरपंच सचिव का सपोट और कियो देते है भ्रष्टाचारियों का साथ या जनपद के अधिकारी भी मिले हुए हैं


