भाजपा का "सुघोष" प्रशिक्षण वर्ग हुआ सम्पन्न ...,
सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचेगी भाजपा की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी .
..,
जुन्नारदेव - भारतीय जनता पार्टी ने 2023 को एक मिशन के तहत लेकर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया व आईटी सेल का प्रशिक्षण देने के लिए मंडल स्तर पर सुघोष कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया , जिसके अंतर्गत भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कैसे किया जाए की जिससे जन-जन तक जानकारी पहुँचे और हर जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सके , इसके लिए 28 दिसंबर बुधवार को स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया । जिसमें नगर मंडल के प्रत्येक बूथ से दो-दो कार्यकर्ताओं को चयनित किया गया , जिन्हें वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर भाजपा संबंधी व योजनाओं का प्रचार प्रसार कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया , इस वर्ग में सर्वप्रथम भाजपा के पित्र पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया , स्वागत भाषण में मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने उपस्तिथ कार्यकर्ताओ सोशल मीडिया के सही तरीके से उपयोग पर विस्तृत जानकारी देते हुए इसका सावधानी से उपयोग करने कहा , कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल मंत्री अंकुर रघुवंशी ने किया , प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण उपाध्याय व राजेश श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के प्रत्येक बिन्दु पर बारीकी से जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया । इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री प्रवीण सोनू चौहान , सोशल मीडिया के विपिन , विनम्र राजपूत , जितेंद्र सूर्यवंशी , प्रतीक संकत , अकरम खान , राहुल मुंगेर , सहरीन खान , रोहित मालवीय , मनीष धुर्वे , सचिन मालवीय , गायत्री धुर्वे , शांतनु विश्वकर्मा , यशपाल , पवन बारसिया , लखन बाथम , रितेश पवार , प्रकाश कपूर , आशीष सेठिया , व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे


