परासिया आदिवासी विकास परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आदिवासियों के ईसाई समाज में धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर आदिवासी विकास परिषद ने बुधवार को वॉल्यूम कोलेकर आदिवासी विकास परिषद ने बुधवार को परासिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया एक ज्ञापन मैं परासिया के कोसमी में धर्मांतरण की शिकायत की गई दूसरे ज्ञापन में झारखंड में आदिवासी युवती की निर्मम हत्या का विरोध कर न्याय दिलाने की मांग की गई पहले ज्ञापन में कोसमी में आदिवासी समाज के लोगो को प्रलोभन देने की बात कही गई । ज्ञापन में धर्मांतरण में लिए लोगो पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई । ज्ञापन में आदिवासी समाज से बहार धर्मांतरण करण आदिवासी समाज को मिलने वाले लाभ ले रहे है
धर्मांतरण करने वाले लोगों के मूल दस्तावेज नष्ट करने की मांग की गई जिसको लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया जिस में आदिवासी विकास के पदाधिकारीयो ने धर्मांतरण पर रोकथाम व दोषियों पर कार्यवाही के संबंध में माननीय एस.डी.एम.महोदय को ज्ञापन दिया गया,ज्ञापन देने माया धुर्वे जिला उपाध्यक्ष ,अश्वनी मरकाम,संरक्षक न्यूटन,राकेश सरयाम ब्लॉक अध्यक्ष,सुभाष नर्रे ब्लॉक कार्य.अध्यक्ष,राहुल सराठी ब्लॉक उपाध्यक्ष,चेतन उईकेवरिष्ठ संरक्षक, महेश सरयाम ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश परते वरिष्ठ संरक्षक,संजय सराठी जिला उपाध्यक्ष,सत्यवान उईके ब्लॉक युवा अध्यक्ष,रूपेश इरपाची ब्लॉक महामंत्री ,संजय उइके नगर कार्य.अध्यक्ष न्यूटन, नीलेश मर्सकोले अध्यक्ष युवा बड़कुई,दिलीप धुर्वे जामुनझिरी,विजय बरकड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, लक्की इवनाती बड़कुई ,विवेक नर्रे चांदामेटा,संदीप धुर्वे,अंकुश धुर्वे। राहुल सराठी ब्लॉक उपाध्यक्ष ,सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे


