*👉नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सलोडे ,सहित परिषद करेगी पुलिया,सीसी सड़क, सीसी नाली, आरसीसी नाली, चबूतरा, कांक्रीट, स्लैब कलवर्ट सहित निर्माण कार्यो का भूमिपूजन*
*👉कल चंद्रशेखर स्कूल परिसर में दोपहर 2 बजे होगा भूमिपूजन कार्यक्रम*
जुन्नारदेव- नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो की शुरूआत 28 दिसंबर 2022 दिन बुधवार से करने जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सलोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की नगर पालिका परिषद शहर के चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित है इसी तारतम्य में बुधवार को शहर के विभिन्न वार्डो 38 लाख 51 हजार रुपये की लागत से पुलिया, सीसी सड़क, सीसी नाली, आरसीसी नाली, चबूतरा, कांक्रीट , स्लैब कलवर्ट सहित 12 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन शहर के वार्ड क्रमांक 12 चंद्रशेखर स्कूल के सामने दोपहर 2 बजे किया जायेगा। उन्होंने शहर के नागरिकों से इस भूमि पूजन कार्य मे शामिल होने की अपील की है।
*इन निर्माण कार्यो का होगा भूमिपूजन*----वार्ड क्रमांक 10 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 में चबूतरा निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 में स्लैब निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 मे स्लेब कलवर्ट निर्माण, वार्ड क्रमांक 12 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड 12 में सीसी रोड रिकोटिंग कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 16 में आरसीसी नाली निर्माण, और वार्ड क्रमांक 13 में पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है।


