![]() |
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने अनुविभागवार व तहसीलवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इस माह राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के साथ तीव्र गति से करें और शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करें । साथ ही प्रतिदिन की प्रगति से अवगत करायें जिससे राजस्व वसूली की मॉनिटरिंग की जा सके । उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि बड़े बकायदारों से सख्ती से बकाया राजस्व राशि की वसूली करें तथा इस कार्य में सभी तहसीलदारों और पटवारियों का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर अवगत करायें । उन्होंने निर्देश दिये कि नक्शा शुध्दिकरण का कार्य तीव्र गति से कर राजस्व अभिलेखों को अद्यतन करें और फसल गिरदावरी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करें । उन्होंने आबादी सर्वेक्षण कार्य को तीव्र गति से गुणवत्ता के साथ कराने और नामांतरण, बंटवारा व सीमांकन के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने विधवा व परित्यक्ता महिलाओं के पेंशन प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत कर पेंशन राशि उनके खाते में जमा करने के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्देश दिये । साथ ही यदि किसी गरीब व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को राहत राशि, संबल योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना या शासन की अन्य ऐसी योजना जिससे उन्हें आर्थिक सहायता दी जा सकती है तो उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में भी तेजी लाकर इस कार्य में सभी पटवारियों के लिये लक्ष्य निर्धारित कर उनसे समय पर लक्ष्यपूर्ति करायें । उन्होंने संबल योजना, पीएम/सीएम किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि पटवारी के माध्यम से एग्री 2021-22 एप में कृषि संगणना के प्रथम चरण में डाटा संग्रहण का कार्य 31 मार्च के पूर्व पूर्ण करायें ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिले की शालाओं में मरम्मत एवं रखरखाव के कराये जा रहे कार्यों की प्रगति और भौतिक सत्यापन के संबंध में सभी एसडीएम से जानकारी प्राप्त की तथा कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने की जानकारी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सभी कार्यो का भौतिक सत्यापन होने और कार्य की उत्तम गुणवत्ता पाये जाने पर ही देयकों का भुगतान करें । उन्होंने जिले में पेयजल की उपलब्धता और ग्रीष्मकाल के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा अभी से कार्ययोजना बनाकर पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल के ऐसे स्रोतों को भी अभी से चिन्हित कर लें जिन्हें पेयजल आपूर्ति के लिये अधिग्रहण किया जाना आवश्यक है । उन्होंने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के अंतर्गत परीक्षा परिणामों और अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति और वितरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गये हैं, उनमें से अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की सूची सभी एसडीएम को उपलब्ध करायें जिससे संबंधित कॉलेजों के माध्यम से सभी पात्र विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन निर्धारित तिथि तक पोर्टल में दर्ज कराये जाकर उन्हें छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सके ।


