26 जनवरी 2025 को दिन में 2:00 बजे से सांसद खेल महाकुंभ मैं भाग लेने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को राकेश सिंह प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा इनाम दिया जाएगा
जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिंदवाड़ा। सांसद खेल महाकुंभ 2025 छिंदवाड़ा आज दिनांक 20/1/2025 , दिन सोमवार को विवेक बंटी साहू सांसद छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा क्षेत्र के मार्गदर्शन में टेनिस बॉल क्रिकेट के दो सेमीफाइनल के मैच खेले गए एवं एक फाइनल का मैच खेला गया जिसमें फाइनल मैच सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा एवं सिम्स 11 छिंदवाड़ा के बीच खेला गया इसमें सतपुड़ा टाइगर फाइनल में जीत कर विजेता रही और उपविजेता सिम्स 11 छिंदवाड़ा रही सांसद खेल महाकुंभ के प्रभारी नितिन खंडेलवाल जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी अंकित सोलंकी एवं क्रिकेट के खेल प्रभारी एवं समन्वयक रफीक भूरा भाई संदीप मालवी एवं रेवाराम बनवारी शैलेश करमरकर मोहित गोहिया रणवीर आदि के सभी के सहयोग से मेंच संपन्न हुए और सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद । 26 जनवरी 2025 को दिन में 2:00 बजे से सांसद खेल महाकुंभ मैं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सभी विजेता खिलाड़ियों को राकेश सिंह प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा इनाम दिया जाएगा स्थान स्टेडियम ग्राउंड छिंदवाड़ा मैं समारोह आयोजित किया जाएगा
छिंदवाड़ा को मिला युवा टेनिस चैंपियन संस्कार खंडेलवाल
प्लेटो क्लब में चल सांसद महाकुंभ के अंतर्गत चल रही टेनिस प्रतियोगिता में आज शानदार अंडर 35 मुकाबला संस्कार खंडेलवाल और अभी गोयल के मध्य खेला गया वेस्ट ऑफ 15 के संघर्ष पूर्ण मैच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अभी गोयल को 9 के मुकाबले 7 सेट से पराजित कर युवा टेनिस चैंपियन बने, संस्कार के अच्छे प्रदर्शन पर प्लेटो क्लब से राजू तनेजा, कमल अहिल्या, मिलिंद मनघटे सुशील पटवा, सुमित काबरा,अजय ठाकुर, जी एस नायडू, मुकेश सोनी मोनू महाजन और सभी क्लब के खिलाड़ियों ने बधाई दी, संस्कार ने अपनी जीत का श्रेय अपने मम्मी पापा को दिया

