भोपाल। बिलखारिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेल से भरा एक ट्रक सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे तेल को बटोरने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाकर हालात को नियंत्रित किया। घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने काबू में किया।यह हादसा बेलखारिया थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुआ, जहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में भारी वाहनों की गति सीमा तय करने और सड़क सुरक्षा के उपाय बढ़ाने की मांग की है।
--

