भोपाल ज़िला, चंदू खेड़ी ग्राम पंचायत — मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदू खेड़ी की आंगनवाड़ी केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां बच्चों के पोषण और देखभाल के लिए चलाए जा रहे इस सरकारी केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आंगनवाड़ी केंद्र पर न तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और न ही टॉयलेट के लिए पानी उपलब्ध है। कार्यकर्ताओं को मजबूरी में अपने घरों से पानी लाना पड़ता है, जिससे बच्चों को पीने के लिए पानी मिल सके। महिलाओं को भी शौचालय के लिए पानी न मिलने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बच्चों के लिए न खेल की सामग्री है, न ही स्वच्छता और पोषण से जुड़ी कोई व्यवस्था। यह स्थिति सरकार द्वारा चलाए जा रहे "पोषण अभियान" की जमीनी हकीकत को उजागर करती है।
गांव के लोगों ने संबंधित विभागों से बार-बार शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग जल्द से जल्द इस आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति में सुधार करें, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

