✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
छिन्दवाड़ा/19 अप्रैल 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी अमले द्वारा प्रात: के समय वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम के नेतृत्व में सर्वप्रथम ग्राम ख़ुनाझिरकला में नाले में छुपाकर रखी गई प्लास्टिक की पन्नियों में भरे हुए महुआ लाहन को खोलकर विधिवत नष्ट किया गया । इसके बाद ग्राम के कपरवाड़ी में भी नाले के किनारे बरामद छोटे प्लास्टिक की केनों में भरे महुआ लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। अंत में ग्राम बारंगा के जंगल में नाले के किनारे प्लास्टिक के बड़े ड्रमों में भरकर रखे गए महुआ लाहन को खोजकर विधिवत नष्ट किया गया। मौके पर चालू हाथ भट्टी भी पाई गई, जिसे टीम द्वारा तोड़कर नष्ट कर दिया गया तथा मौके पर पाई गई हाथ भट्टी मदिरा आबकारी द्वारा कब्जे में ली गई। इस प्रकार कुल 10 प्रकरण दर्ज कर 6000 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी आबकारी विभाग द्वारा कब्जे में ली गई। इस कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, आबकारी उप निरीक्षक आकाश मेश्राम, अनिकेत पटेल सहित आबकारी आरक्षक उपस्थित थे।

