चौरई ग्राम के झरिया करिया में संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का विशाल कलश यात्रा निकालकर शुभ आरंभ किया गया
ग्राम झरिया केरिया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें पूज्य देवी मधुश्री मालती द्वारा कथा वाचक का रसपान किया जाएगा 23 जनवरी से 31 जनवरी तक भागवत का रसपान किया जाना है जिसमें जनपद सदस्य एवं सरपंच के साथ सभी ग्रामीण वासियों ने विशाल कलश यात्रा निकालकर भागवत का शुभ आरंभ किया जनपद सदस्य दिनेश वर्मा जी ने सभी ग्राम वासियों का क्षेत्र वासियों को आग्रह किया है कि सभी भगवत श्रोतागण भागवत कथा का रसपान करने झरिया केरिया पधार कर पुणे लाभ अर्जित करें ग्राम वासियों द्वारा उत्तम बैठाने एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है सभी भक्तगण भारी से भारी संख्या में पहुंचकर भागवत रस पान का श्रवण करें

