संवाददाता उमेश पंद्राम
दमुआ। पौधरोपण महाअभियान मे प्रकृति को हरा भरा करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022, 23 के लिए चयनित नवांकुर योजना अंतर्गत संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नांदना के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी सचिव कमल बेलवंशी सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं गौतम बेलवंशी अमन आरसिया मुकेश बेलवंशी हेमलता नागवंशी के द्वारा ग्राम स्थित छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा विकासखंड समन्वयक संजय संजय बामने की उपस्थिति में मुकेश बेलवंशी के खेत में 55 सागौन, बेलबत्री,महुआ, अर्जुन, खमेर इमारती, छायादार पौधे लगाकर अंकुर अभियान अंतर्गत वायुदूत ऐप एवं त्रिवेणी ऐप में अपलोड किए गए तथा पौधों की सुरक्षा हेतु कांटे की झाड़ियों से पौधों का घेराव बनाया गया
इस दौरान सचिव एवं पत्रकार उमेश पंद्राम के द्वारा बच्चों को कहा गया बच्चों के साथ पौधे की बात की उन्हें सभी बच्चों से अपील पौधे को अगर उन्हें एक पेड़ बनाना है यदि मनुष्य पेड़ को काटते रहेंगे तो सावन के झूले व सावन की रिमझिम बारिश केवल अतीत के पन्नों में सिमट जाएगा उन्होंने सभी धर्म से अपील करते हुए कहां की हर बंदा पौधे को दे पानी चर्चे में दी जाए यहां शिक्षा पौधरोपण प्रभु यीशु की इच्छा उन्होंने पेड़ों की पीडा बताते हुए कहा कि एक पेड़ कैसा है कि मैं कोई सौंप नहीं की ना पालो मुझको मैं छाव दूंगा हवा दूंगा बस एक बार काटने से बचा लो मुझको कहावत के साथ पौधा लगाने की बात कही गई इस सहित स्टाफ एवं बच्चे लोग उपस्थित थे


