जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद ने किया बाइकर्स दल का स्वागत
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुई राइडर्स इन द वाइल्ड बाइक रैली रविवार को छिंदवाड़ा पहुंची। इस रैली में ३२ बाइकर्स शामिल थे, जिनका भावभीना स्वागत छिंदवाड़ा में प्रवेश पर जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा ने किया। दोपहर को बाइकर्स पातालकोट पहुंचे और आदिवासियों के साथ समय बिताकर आदिवासी कल्चर को जाना। बाइकर्स सोमवार को तामिया से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड व मध्य प्रदेश विकास निगम द्वारा राइडर्स इन द वाइल्ड बाइक रैली का आयोजन किया गया है। जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा के प्रभारी बलराम राजपूत ने बताया कि रविवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अस्सिटेंट डायरेक्टर एसके सिंह के नेतृत्व में बाइकर्स छिंदवाड़ा पहुंचे। 32 सदस्यीय बाइकर्स के दल का जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद की ओर से बलराम राजपूत और पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने स्वागत किया। इस दल में मध्य प्रदेश के साथ कश्मीर, राजस्थान के बाइकर्स शामिल थे। सभी बाइकर्स को छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण के मार्ग दर्शन में देवगढ़ सहित जिले में अन्य पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी गई। देवगढ़, गोदड़ देव के इतिहास व छिंदवाड़ा जिले के अन्य पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी श्री राजपूत ने बाइकर्स को दी। स्वागत व सहभोज के बाद बाइकर्स पातालकोट के लिए निकले और दोपहर बाद पातलाकोट पहुंचकर यहां के आदिवासियों से बातचीत की और उनकी संस्कृति के बारे में जाना। यहां उल्लेखनीय है कि मप्र में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राइडर्स इन द वाइल्ड बाइक रैली का आयोजन अनुबंधित संस्था मौसचे एस्केप जयपुर के माध्यम से किया जा रहा है। अब यह रैली 27 सिंतबर को भोपाल में समाप्त होगी।
राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी बाइक
इस बाइक रैली में बाइकर्स 1250 सीसी के इंजनर वाली बाइक से लेकर कई तरह की काफी कीमती बाइक लेकर चल रहे थे, जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गईं थीं। लोग रूक रूककर बाइकर्स व बाइक को देख रहे थे।


