कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एन.एस.बरकड़े द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव की छात्राओं द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायतों को लेकर किये गये धरना प्रदर्शन की जांच कराई गई । विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। छात्राओं को संस्था की बोरिंग के माध्यम से शुध्द पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है। छात्राओं को समस्त स्टेशनरी एक माह पूर्व ही प्रदान कर दी गई थी, छात्राओं द्वारा मांगी जा रही शैक्षणिक गाईड में वर्तमान में लागू सीबीएसई पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन सामग्री नहीं होने के कारण उपलब्ध नहीं कराई गई। इस संबंध में छात्राओं की शिकायत आधारहीन और असत्य पाई गई ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री बरकड़े ने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव की छात्राओं द्वारा भोजन में इल्ली निकलने संबंधी शिकायत को लेकर धरना प्रदर्शन करने संबंधी जानकारी प्रकाश में आई थी। जिस पर कलेक्टर श्री सुमन के निर्देशों के परिपालन में प्रकरण की जांच कराई गई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता परीक्षण के लिये प्राचार्य, स्टाफ और छात्राओं के साथ भोजन किया गया जिसमें यह तथ्य सामने आया कि भोजन में इल्ली नहीं पायी गयी और भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। छात्राओं द्वारा शिकायत की गयी थी कि पेयजल प्राप्त नहीं हो रहा है, जिस पर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि संस्था में बोरिंग के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाती है तथा विगत 7 दिवस से मोटर खराब हो जाने के कारण टेंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी। संस्था द्वारा 23 सितंबर 2022 को मोटर ठीक होने के बाद अब पूर्ववत बोरिंग के माध्यम से पेजयल की आपूर्ति की जा रही है और पेयजल संबंधी कोई भी समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि छात्राओं की शिकायत थी कि उन्हें पाठ्यक्रम संबंधित पुस्तकें उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं, जिस पर प्राचार्य द्वारा प्रतिवेदन में बताया गया कि छात्राओं को सभी स्टेशनरी एक माह पूर्व ही प्रदान कर दी गई है तथा छात्राओं द्वारा शिवलाल अग्रवाल गाईड की मांग की जा रही थी, चूंकि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव में सी.बी.एस.ई.पेटर्न पर पाठ्यक्रम निर्धारित है और शिवलाल अग्रवाल गाईड में सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन सामग्री नहीं होने के कारण छात्राओं को शिवलाल अग्रवाल गाईड उपलब्ध नहीं कराई गई। छात्राओं द्वारा की गई तीनों शिकायतें निराधार और असत्य पाई गईं ।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव की छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पाई गई आधारहीन और असत्य
September 25, 2022
0
Tags


