बैठक में बटकाखापा की सभी समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधि और मीडिया साथी उपस्थित रहे
आगामी त्यौहार जैसे नवरात्रि और ईद और भी कई अन्य त्यौहार को देखते हुए बटकाखापा नवनियुक्त थाना प्रभारी टीआई मंगल सिंह धुर्वे ने ली शांति समिति की बैठक शांति समिति की बैठक में बटकाखापा के सभी जनप्रतिनिधि और सभी मोहल्ले के अलग-अलग समितियों के सदस्यों के साथ और सभी मीडिया साथियों के समक्ष बैठक रखी गई बैठक में बटकाखापा नव नियुक्त थाना प्रभारी धुर्वे ने सभी को शांतिपूर्ण व सद्भावना आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की और कहा कि इन त्योहारों में हमारा पुलिस स्टाफ आपके सहयोग और जन सेवा के लिए हमेशा 24 घंटे तत्पर रहेगा कहीं भी वाद-विवाद या लड़ाई झगड़े या अन्य स्थिति ना हो इसलिए बटकाखापा के सभी जनप्रतिनिधि और सभी समिति के सदस्य ने आगामी त्यौहार नवरात्रि और ईद को शांतिपूर्ण बनाने की बात बटकाखापा टीआई के समक्ष रखी
शांति समिति की बैठक में उपस्थित पुलिस स्टॉप उपस्थित ---बटकाखापा टीआई मंगल सिंह धुर्वे एएसआई अजय सिंह सलाम प्रधान आरक्षक अखिलेश रघुवंशी प्रधान आरक्षक नन्हेसिंह पाल आरक्षक टीकाराम ऊईके आरक्षक प्रवीण कुमार विश्वकर्मा आरक्षक इंद्र कुमार भलावी इत्यादि उपस्थित रहे