डॉक्टर पर मुकदमा सिर्फ खानापूर्ति, स्वास्थ मंत्री को तत्काल हटाए सरकार – पटवारी
💊 दवा कंपनी की जांच और ड्रग इंस्पेक्टर की भूमिका पर उठे सवाल
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव।
परासिया कफ सिरप कांड को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज परासिया जाने से पहले दमुआ जुन्नारदेव में रुके, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि “सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर देने से मामला खत्म नहीं होता।”
उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत जैसी गंभीर घटना में स्वास्थ्य मंत्री की नैतिक जिम्मेदारी बनती है, इसलिए उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए। पटवारी ने कहा कि जांच केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि उच्च स्तर पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि दवा कंपनी की जांच कब और किस स्तर पर हुई, और ड्रग इंस्पेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों की भूमिका क्या रही। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाएगी।