जुन्नारदेव विधानसभा की दमुआ की ग्राम नंदना में BSW के छात्र के द्वारा आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया इस दौरान गौतम बेलवंशी, मुकेश, रामरतन बेल वंशी, अमन आरसिया द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बच्चो के माता - पिता को डॉ राधा कृष्ण सर्वपल्ली के बारे में बताया गया कि उन्होंने क्या क्या बच्चो के लिए और समाज के लिए बहुत से कार्य किया।


