निकायों में पार्षद पद के निर्वाचन की सूचना जारी
स्थानों (सीटों) के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी हुआ
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सौरभ कुमार सुमन द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत आज जिले के 6 नगरीय निकायों नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव, दमुआ, पांढुर्णा और सौंसर तथा नगरपरिषद मोहगांव और हर्रई में पार्षद पद के निर्वाचन की सूचना जारी की गई। इन नगरीय निकायों में निर्वाचन की सूचना जारी होने के साथ ही पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है तथा आगामी 12 सितंबर को प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। निर्वाचन की सूचना के साथ ही आज स्थानों (सीटों) के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी किया गया। आगामी 13 सितंबर को प्रात: 10:30 बजे नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की जायेगी और अभ्यार्थी 15 सितंबर को प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुमन ने बताया कि नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव के 18 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन के लिये राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव मधुवंत राव धुर्वे को रिटर्निंग आफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। इस नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक एक से 9 तक के लिये न्यायालय राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव के न्यायालय कक्ष और वार्ड क्रमांक 10 से 18 तक के लिये तहसीलदार जुन्नारदेव के न्यायालय कक्ष में 5 से 12 सितंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
नगरपालिका परिषद दमुआ के 18 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन के लिये संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की को रिटर्निंग आफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। इस नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक एक से 9 तक के लिये न्यायालय नायब तहसीलदार दमुआ के न्यायालय कक्ष और वार्ड क्रमांक 10 से 18 तक के लिये नायब तहसीलदार कार्यालय दमुआ में 5 से 12 सितंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नगरपालिका परिषद पांढुर्णा के 30 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन के लिये राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा राजीव रंजन पांडे को रिटर्निंग आफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। इस नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक एक से 15 तक के लिये न्यायालय राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा के न्यायालय कक्ष और वार्ड क्रमांक 16 से 30 तक के लिये तहसीलदार पांढुर्णा के न्यायालय कक्ष में 5 से 12 सितंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
इसी प्रकार नगरपालिका परिषद सौंसर के 15 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन के लिये सहायक कलेक्टर एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्रेयांस कुमट को रिटर्निंग आफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। इस नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक एक से 15 तक के लिये न्यायालय राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर के न्यायालय कक्ष में 5 से 12 सितंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। नगर परिषद मोहगांव के 15 वार्डो में पार्षद पद करें निर्वाचन के लिये तहसीलदार सौंसर मनोज चौरसिया को रिटर्निंग आफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। इस नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक एक से 15 तक के लिये नगर परिषद मोहगांव हवेली कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में 5 से 12 सितंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
नगर परिषद हर्रई के 15 वार्डो में पार्षद पद के निर्वाचन के लिये तहसीलदार हर्रई रत्नेश ठवरे को रिटर्निंग आफिसर (नगरपालिका) नियुक्त किया गया है। इस नगरीय निकाय में वार्ड क्रमांक एक से 15 तक के लिये न्यायालय तहसीलदार हर्रई के न्यायालय कक्ष में 5 से 12 सितंबर तक प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे

