जांच के दौरान संदिग्ध बीमारी से पीड़ित किसी भी पशु की मृत्यु होना नहीं पाया गया
![]() |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम धमनिया में आज पहुंचकर पशु चिकित्सकों की 4 सदस्यीय टीम और ग्राम पंचायत धमनिया के सरपंच श्री कृष्णा मर्सकोले के साथ ग्राम धमनिया के पशुओं की जांच की गई। साथ ही लम्पी स्किन संबंधी एक संदिग्ध पशु की जांच के लिये सेंपल लिया गया । पशुओं की जांच के दौरान संदिग्ध बीमारी से पीड़ित किसी भी पशु की मृत्यु होना नहीं पाया गया ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने बताया कि पशु अन्वेषण प्रयोगशाला छिंदवाड़ा के डॉ.पंकज माहोरे, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परासिया डॉ.उषा क्षत्री, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ उमरेठ डॉ.अंकित मेश्राम और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुशील चौधरी की टीम द्वारा ग्राम धमनिया में उपस्थित होकर सरपंच धमनिया कृष्णा मर्सकोले के साथ त्वचा रोग से पीडित और लम्पी स्किन के संदिग्ध पशु की जांच के लिये सैंपल लिया गया। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पूर्व में उपचारित और वर्तमान के पशुओं की जांच के उपरांत 12 पशुओं का उपचार करते हुये नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। वर्तमान में सभी पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार है। बीमारी की रोकथाम और ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिये उप संचालक और उनकी टीम द्वारा पाम्प्लेट वितरण किया गया तथा बीमारी की रोकथाम के लिये आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उपचार किया गया। सरपंच कृष्णा मर्सकोले ने बताया कि ग्राम में वर्तमान में संदिग्ध बीमारी से पीड़ित किसी भी पशु की मृत्यु नहीं हुई है।


