नवयुवक दुर्गा समिति ए टाइप ने भव्य
आकर्षक साज-सज्जा लाइटिंग रही आकर्षण का केंद्र
डीजे की धुन पर नाचते रहे भक्तजन
नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति मैं ड्रेस कोड का बढ़ा क्रेज
_ए टाइप नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति ने मां दुर्गा की विराजित प्रतिमा का भव्य शोभा यात्रा के साथ जमकुंडा स्थित तालाब में विसर्जन किया इस विसर्जन कार्य में आकर्षक साज सज्जा एवं रंग बिरंगी लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान बज रहे डीजे मैं धार्मिक गाने पर भक्तजन नाचते दिखे इस समिति में ड्रेस कोड का उपयोग किया जिससे ड्रेस कोड का क्रेज बढ़ा।
ज्ञात रहे कि नवरात्रि पर्व क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर भक्तों द्वारा मां दुर्गे की प्रतिमा विराजित कर दोनों पहर आरती एवं पूजा पाठ की जाती है। इसी क्रम में ए टाइप में नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति भी पिछले कई वर्षों से मां दुर्गे की प्रतिमा विराजित कर दोनों पहर आरती पूजा पाठ धार्मिक आयोजन अष्टमी नवमी की विशेष पूजा भंडारा एवं अंत में मूर्ति का विसर्जन करते रहे हैं।
समिति ने इस वर्ष भी प्रतिमा विराजमान की
इसी क्रम में इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व शुरू होने पर समिति ने इस वर्ष भी यह मां दुर्गे की मूर्ति की स्थापना कराई इसके पश्चात दोनों पहर आरती पूजा पाठ एवं अष्टमी नवमी की विशेष पूजा अर्चना कर भंडारा आयोजित किया गया जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग परिवार के साथ एकत्रित होकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
गाजे-बाजे के साथ माता रानी को दी विदाई
गत 7 अक्टूबर को समिति ने भव्य शोभायात्रा एवं पूरी साज सज्जा के साथ मां दुर्गे की प्रतिमा का जमकुंडा तालाब में विसर्जन किया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग के साथ महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल थी जो डीजे मैं बज रहे धार्मिक गीतों में नाचते दिखे जगह-जगह गजे बाजे ढोल नगाड़े एवं लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी।
ड्रेस कोड का बढ़ा क्रेज गुड़ी ए टाइप में विराजित प्रतिमा को जब विसर्जन के लिए जमकुंडा तालाब में लाया जा रहा था तो सभी भक्तजनों में ड्रेस कोड देखा गया समिति के लोगों ने ड्रेस कोड पहनकर बैंड बाजे एवं डीजे की धुन में सभी नृत्य करते दिखे जिसमें महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल रहे। समिति में प्रमुख रूप से गौरव सिंह रंजीत ठाकुर रामदेरिया ने शांतिपूर्ण ढंग से पर्व समापन हो जाने पर सभी को बधाई दी।


