नागलवाड़ी चांदामेटा मैं अनुसार इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम के साथ अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद विरांगना रानी दुर्गावतीकी की 498 वी जयंती मनाई गई चांदामेटा पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 2 में विगत कई वर्षों से आदिवासी नायक को की जयंती मनाई जा रही है आज दिनांक 510 2022 दिन बुधवार को अखिल भारतीयको अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा आदिवासी समाज की शूरवीर महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का सर्वप्रथम जलाभिषेक व समाज दूध से स्नान किया चांदामेटा
 |
|
उसके बाद फोटो पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया इस कार्यक्रम उपस्थिति में आदिवासी सगा जनों द्वारा सभी ने पूजा किया श्रद्धा सुमन अर्पित की वम्ताओ द्वारागना रानी दुर्गावती जी को स्मरण करते हुए समाज को इकट्ठा होकर शोषण अत्याचार से लड़ने बस समाज को विकसित व जागृत करने की बात कही इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला उपाध्यक्ष संजय सराठी सचिव सुभाष नर्रे। पार्षद राहुल सराठी चंद्रशेखर नर्रे ( पूर्व पार्षद) बृजेश भलावी (पार्षद) नंदू इरपची ,सतीश सराठी ,संजय परतेती ,प्रदीप भलावी ,दीपचंद उइके अशोक नर्रे ,आदि कार्यकर्ता उपस्थि रहे नितेश विश्वकर्मा ब्वबू रेदास राजेंद उईके अमित सहित अन्य सगाजन उपस्थित रहे