सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये जिले की 8 जनपद पंचायतों में 10 से 18 अक्टूबर तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय और म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका के सहयोग से जिले की 8 जनपद पंचायतों में 10 से 18 अक्टूबर तक प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है । इस प्लेसमेंट ड्राइव में एस.आई.एस.अनूपपुर में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये भर्ती की जायेगी । इस प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदक का जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है और उन्हें प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है । जिले के पात्र इच्छुक आवेदक इन प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं ।
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ में 10 अक्टूबर, पांढुर्णा में 11 अक्टूबर, अमरवाड़ा में 12 अक्टूबर, बिछुआ में 13 अक्टूबर, हर्रई में 14 अक्टूबर, सौंसर में 15 अक्टूबर, चौरई में 17 अक्टूबर और छिंदवाड़ा में 18 अक्टूबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिये कक्षा दसवीं उत्तीर्ण व ऊंचाई 167.5 से.मी.और सुरक्षा सुपरवाईजर पद के लिये ग्रेजुएट व ऊंचाई 170 से.मी.होना चाहिये तथा दोनों पदों के लिये आयु 21 से 36 वर्ष और वजन 54 से 90 कि.ग्रा.होना चाहिये ।

