हर्रई नेमा समाज द्वारा सामाजिक जनो की उपस्थित में दिनॉक 09 अक्टूम्बर 2022 को शरद पूर्णिमा के अवसर पर नेमा समाज के प्रवर्तक श्री निमी महाराज जंयती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के सामाजिक बंधुओ की अधिक से अधिक उपस्थिति रही । शोभा यात्रा में महिलाओ ने लिया बढ चढ कर हिस्सा लिया गया । जयंती के सुअवसर पर हर्रई स्थित पूजा लॉन पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बाहर से आये कविगणो द्वारा कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के साथ श्री निमी महाराज जी का पूजन अर्चन किया गया । युवा नेमा समाज द्वारा नगर के सभी स्व्जातीय बंधुओ का सामुहिक भोज रखा गया जिसमें लगभग समाज के सभी जनो ने हिस्सा लिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया । श्री मोहन नेमा संयोजन युवा नेमा समाज हर्रई के विशेष सहयोग एंव नेमा समाज कार्यकारणी के सार्थक प्रयास एवं समस्त नगर के सामाजिक जनो की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । अंत मे नेमा समाज अध्यक्ष श्री योगेश नेमा नेमा द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोष्णा की गई।