तिड़ छोड़े हुए चिकने पहिए के साथ चल रही आपातकालीन 108 एंबुलेंस
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान बड़ी दुर्घटना होने पर क्या खुलेगी आंखें
मरीज सहित ड्राइवर और डॉ. की जान खतरे में
जुन्नारदेव ----- अति आवश्यक आपातकालीन सेवाओं के लिए शासन प्रशासन द्वारा 108 एंबुलेंस की व्यवस्था प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में की गई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में भी आपातकालीन सेवा के लिए 108 एंबुलेंस उपलब्ध है किंतु यह आपातकालीन सेवा वर्तमान लोगों के लिए दुर्घटना का कारण साबित हो सकती है क्योंकि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दे रही कुछ 108 एंबुलेंस के पहिए बुरी तरह से जर्जर और चिकने हो चुके हैं जिससे दुर्घटना घटित होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है वहीं इससे जुड़े हुए जिम्मेदार इस ओर ध्यान न देकर लगातार आम जनों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी कुछ 108 एंबुलेंस को स्पष्ट तौर पर देखकर यह कहा जा सकता है कि इसके पहले बुरी तरह से और चिकने हो चुके हैं वर्तमान में यदि गाड़ी के पहिए चिकनी सड़क पर स्लिप हो जाए तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है
*आपातकालीन सेवाओं में रिमोट टायर का उपयोग* ----वही आपातकालीन सेवाओं का लाभ लेने वाले लोगों का मानना है कि आपातकालीन सेवाओं के लिए संचालित वाहनों में रिमोट टायर का उपयोग किया जा रहा है जिससे दुर्घटनाएं घटित ना हो वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आपातकालीन वाहनों के टायर बुरी तरह घिस गए हैं जिसकी तरफ शीघ्र ही ध्यान देकर इन्हें बदलने की कार्यवाही किया जाना चाहिए
*आपातकालीन सेवा में जुड़े ड्राइवर और बड़ों को भी जान का खतरा* ----- आपातकालीन वाहन 108 एंबुलेंस के पहिए बुरी तरह से जर्जर और चिकने होने के बाद इन्हें चलाने वाले ड्राइवर और उनके साथ जुड़े हेल्पर सहित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने वाले कर्मचारियों को जो वाहन के अंदर बैठते हैं जान का खतरा बना हुआ है वहीं जहां मरीज आपातकालीन सेवा का लाभ लेकर अपनी जान बचाने के लिए आवागमन कर रहा है उस मरीज को भी सबसे ज्यादा खतरा 108 आपातकालीन सेवा के जर्जर टायरों से बना हुआ है जो किसी भी समय अनचाही दुर्घटना को घटित कर सकते हैं और मरीजों की जान जोखिम में डाल सकते हैं फिलहाल जुन्नारदेव विधानसभा वासियों ने शीघ्र ही जर्जर और चिकने एंबुलेंस के टायरों को बदलकर नये कंपनी के टायर डालने की मांग शासन प्रशासन से की है जिससे आम जनों को सुविधा प्राप्त हो स



