कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा नियुक्त सेक्टर ऑफिसर द्वारा आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम सिंगपुर की शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शाला बंद पाये जाने पर शाला के 2 प्राथमिक शिक्षकों के वेतन की कटौती करने के निर्देश दिये गये हैं ।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सौंसर और संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के संकुल प्राचार्य को निर्देश दिये गये हैं कि शाला में पदस्थ व अनुपस्थित 2 प्राथमिक शिक्षक श्री एजाज अहमद व श्री प्रवीण महाले के 29 नवंबर 2022 के दिन का वेतन भुगतान नहीं किया जाये तथा वेतन भुगतान करते समय निर्धारित तिथि का वेतन काटा जाना सुनिश्चित करें ।


