उप संचालक कृषि श्री कुमार सिंह द्वारा आज जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम चारगाँव करबल में किसान सर्वश्री रघुवर भादे, अमित भादे एवं सुभाष डिगरसे द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती का निरीक्षण किया गया। इन किसानों द्वारा जहां जीवामृत जैविक कीटनाशी तैयार कर उसके उपयोग से पूर्णत: विषरहित खेती की जा रही है, वहीं टमाटर, लहसुन, शकरकंद, अदरक, चुकंदर के साथ ही गेहूँ की खेती भी की जा रही है। भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि के साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, बीटीएम आत्मा श्रीमती प्रिया कराडे, एटीएम आत्मा श्री पंकज पराडकर और किसान भाई उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम बीसापुर कला में किसान श्री बुध्दमान मोहने के खेत में शिमला मिर्च, बैगन एवं मिर्च की उन्नत खेती का भी अवलोकन किया । उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि किसान अपने और अपने परिवार के उपयोग में आने वाले अनाज एवं सब्जियों को प्राकृतिक कृषि पध्दति से उगायें जिससे मनुष्य और मिट्टी दोनों के स्वास्थ्य पर रसायनों का दुष्प्रभाव नहीं पड़े


