मध्य प्रदेश कोटवार संघ मे नवनियुक्त संरक्षक बलराम प्रसाद डेहरिया जिला अध्यक्ष भवानी प्रसाद नागवंशी और उपाध्यक्ष रविशंकर डेहरिया नियुक्त किया गया
मध्य प्रदेश कोटवार संघ की जिला स्तरीय बैठक में मध्य प्रदेश कोटवार संघ की सर्व सहमति से मध्य प्रदेश कोटवार संघ में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई जिसमें मध्य प्रदेश कोटवार संघ के संरक्षक बलराम प्रसाद डेहरिया जिला अध्यक्ष भवानी प्रसाद नागवंशी और उपाध्यक्ष रवि शंकर डेहरिया नवनियुक्त किया गया जिसमें जिला की समस्त तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे एवं कोटवार संघ के कोटवार और पदाधिकारी उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव सह सचिव उपस्थित रहे एवं कार्यकारिणी समिति भी गठित की गई उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव सह सचिव संरक्षक प्रवक्ता सलाहकार सभी कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बधाई करता भवानी प्रसाद नागवंशी बलराम प्रसाद डेहरिया संरक्षक रवि शंकर डेहरिया उपाध्यक्ष अरविंद डेहरिया सुहागलाल पांद्रम रामकुमार नागवंशी केशव सोहन भावकर गणेश डेहरिया संत कुमार पंद्राम हेमशंकर बैरसिया राजेंद्र डेहरिया राजेंद्र बुनकर एवं समस्त कोटवार संघ जिला छिंदवाड़ा की उपस्थिति रही मध्य प्रदेश कोटवार संघ में सुचारू रूप से सक्रिय माने जाने वाले को मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने जिला में सुचारू रूप से सक्रिय कोटवारों की आवाज को बुलंद और शासन से लेकर सरकार तक पहुंचाने के लिए सक्रिय और मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने नियुक्त किया जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और संरक्षक सभी मध्य प्रदेश कोटवार संघ की कोटवारों ने नवनियुक्त को दी बधाई शुभकामनाएं


