महिला से गैंगरेप, एक गिरफ्तार
जुन्नारदेव /दमुआ ! कोयलांचल के दमुआ थाना अंतर्गत यहां के ग्राम चरनभटा बिछुआ में गैंग रेप के मामला सामने आया है। मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है। मामले में थाना प्रभारी उमेश मार्को ने बताया कि यहां के चरनभटा बिछुआ निवासी एक 28 वर्षीय महिला के घर में घुसकर गांव के पंचू भलावी और राजा यदुवंशी ने उसके साथ ज्यादती की। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध ज्यादती समेत एससी, एसटी एक्ट तथा जान से मारने की धमकी की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया है। उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी गिरफ्तार है, जबकि दूसरे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


