नव नेहरु युवा मंडल संबंध नेहरू युवा केंद्र संगठन छिंदवाड़ा के तत्वाधान में काली पूजा ग्राउंड मंच अंबाड़ा कौमी एकता दिवस के उपलक्ष्य मे नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम को नशा मुक्त करने के बारे में व्याख्यान प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, एवं नशा मुक्ति रैली का आयोजन,नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण कथा पथक दल के प्रमुख श्री नरेंद्र पाल एवं एस.एस. कोडोपा सुरेश कुमरे जी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राये,नेहरू युवा केंद्र के
 |
|
एनवाईवी श्रीमती प्रेरणा सोनवंशी, पुष्पा मरकाम ,एवं जय मानस नेहरू युवा मंडल इकलेरा से श्री विजय बंदेवार विषय विशेषज्ञ श्री प्रभाकर कावणकर मनीष कैथवास, श्रीमती शशिबाला उईके, ने नशीली वस्तु के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। एन.आर .एल.एम.बैंक सखी श्रीमती तरन्नुम बानो. एवं सरोज डेहरिया. सरोज कहार. सूर्यकांत बर्कडे,राहुल प्रजापति ,तथा मंडल के सदस्य अभिनव यादव ,चंद्रसेन प्रजापति, पार्वती अकोले ,जयचंद प्रजापति ,चंद्रशेखर यादव ,डॉक्टर शिवदास पवार, एवं ग्राम के महिला एवं पुरुष तथा बच्चों की उपस्थिति रही। रैली काली पूजा ग्राउंड से प्रारंभ होकर ग्राम का भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत प्रांगण में ग्राम पंचायत सरपंच सुश्री भारतीय जी के उद्बोधन के साथ संपन्न की गई। कार्यक्रम का संचालक मंडल संचालक श्री शंकर राम प्रजापति द्वारा किया गया।