![]() |
ग्राम पंचायत बिंदराई के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक पर अभी तक नहीं हूई कार्यवाही
जनपद सीईओ पर कोई दबाव बना रहा है या हो गई सेटिंग।जनपद सीईओ खुद ने की थी ग्राम पंचायत बिंदराई की मौका स्थान की जांच पर मौके पर नहीं मिली सीसी रोड, नहीं मिली नाली, नहीं मिला खेल ग्राउंड ,सीईओ ने खुद स्वीकार किया था। ग्राम पंचायत बिंद्राई में हुआ है बड़ा भस्टाचार तो कार्यवाही क्यों नहीं।
ग्राम पंचायत बिंदराई के रोजगार सहायक अब शिकायत करने वालों पर बना रहा दबाओ*।
*जांच में दोषी होने पर भी पंचायत में कार्य कर रहा रोजगार सहायक कैसे? क्यों नहीं किया गया अभी तक पंचायत के कार्य से बेदखल।
*सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक के द्वारा सरकारी राशि का गमन किया गया है तो राशि वसूल होगी या नहीं? सरकारी राशि के गमन में क्यों नहीं हुई अभी तक एफआईआर, गमन कर्ता को किससे मिल रहा संरक्षण।*
क्या जनपद पंचायत सीईओ खुद नहीं चाहती कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करना आखिर क्या है मामला बिदराई पंचायत में और भी कई कार्यों में सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत की राशि के दुरुपयोग किया गया है जिसकी अभी जांच होना बाकी है ।
*ग्रामीणों द्वारा अभी कुछ ही कार्यो पर शिकायत की गई है परन्तु जांच को 10से 15 दिन होने पर भी जनपद पंचायत से सचिव सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्या कार्यवाही होगी या फिर वही लिपापोती होगी।*
अब ग्रामीणों की तैयारी जिला कलेक्टर के पास जाकर निवेदन करने की अब देखना है और कितने दिन जनपद पंचायत जुन्नारदेव का सरकारी तंत्र भस्टाचारीयो पर महेरवानी करता है ।


