अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के सामने ली कांग्रेस की सदस्या
हर्रई---मनोज डेहरिया हाड़ाई के नेतृत्व मैं युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
आज राजमहल हर्रई विधायक श्री शाह के निजी निवास पर हाढ़ाई छाता भोरगढ़ मुर्गी टोला चट्टी बुढ़ाना मेढकीके युवाओं ने भाजपा और गोंडवाना पार्टी का साथ छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली छेत्र के यशस्वी विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने सभी युवाओ को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई युवाओं का नेतृत्व कर रहे मनोज डेहरिया ने बताया कि अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी की रीति नीति से प्रभावित होकर सभी युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है आने वाले समय में माननीय कमलनाथ जी माननीय नकुल नाथ जी माननीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के मार्गदर्शन में सभी युवा कांग्रेस पार्टी का काम करेंगे और अमरवाड़ा विधायक श्री शाह को विधानसभा चुनाव में पुनः बड़ी जीत दिलाएंगे मनोज डेहरिया ने बताया कि अभी कुछ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है आने वाले दिनों में भाजपा के वरिष्ठ नेता युबा नेता गोंडवाना पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता युबा नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे जिसकी तैयारी चल रही है हर्रई ब्लॉक के आसपास के क्षेत्रों से भी अन्य पार्टी के युवाओं की कांग्रेस में जल्दी बड़ी संख्या में जॉइनिंग होगी अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने सभी युवाओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया । श्री शाह ने कहा आपके क्षेत्र की जो भी छोटी बड़ी समस्या है आप मुझे अवगत कराएं मैं उनका निराकरण करने का प्रयास करूंगा


