![]() |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 नवंबर को आयोजित किये जाने वाले राज्य व जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संबंधी बैठक संपन्न हुई । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नारायण द्वारा निर्देश दिये गये कि 7 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना है, ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के नामों की सूची 7 नवंबर को प्रात: 11 बजे तक जिला पंचायत में कार्यरत श्री बलराम राजपूत के पास जमा करें । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग प्रमुख अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थिति भी सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करें । उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निेर्देश दिये कि गत 3 से 6 नवंबर तक आयोजित विभिन्न खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वाद-विवाद, भाषण व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही इन विद्यार्थियों की कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करें । उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा राज्य व जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जारी स्वीकृति पत्र व अन्य लाभ का वितरण नहीं किया जायेगा, बल्कि इस संबंध में पृथक से सूचित किया जायेगा । उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार समुचित कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री सनोडिया और एसडीएम श्री सिंह द्वारा राज्य व जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 7 नवंबर को शाम 6:30 बजे से रविन्द्र भवन भोपाल में राज्य स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तथा इसके पूर्व शाम 6 बजे से जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा । जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखे व सुने जाने के बाद जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों को पुरूस्कार वितरित किये जायेंगे।


