0.019 हें. रकबा निर्मित कॉम्पलेक्स स्थान की जगह रकबा नही मिलने की वजह से रजिस्ट्रीयॉं संदेह के घेरे में
नगर के बहादुर नाले में स्थित भु-माफिया नितीन बेहुने द्वारा शासकीय नाले के अंदर पक्का व्यावसायीक कॉम्पलेक्स बनाकर उसे किराये से तथा बेचने का आरोप पांढुरना नगर वासीयों ने लिया हैं । तेजस सुरजूसे जो की आर.टि.आई. कार्यकर्ता है उनका दावा है की यह कॉम्पलेक्स के सारे दस्तावेज यदि सही भी है तो वो रजिस्ट्रीयों के अनुसार चर्तुसीमाओं को भ्रमीत करती है कारण जब नितीनकुमार पिता गौरीशंकर बेहुने एवं अश्विनकुमार पिता गौरीशंकर बेहुने दोनो निवासी बम्हणी तहसील पांढुरना द्वारा मौजा बम्हणी प.ह.नं. 53, ब.नं. 263, रा.नि.मं. तहसील पांढुरना जिला छिन्दवाडा (म.प्र.) द्वारा ख.नं. 217/27 के कुल रकबा 0.035 हें. में से जब बेहुने द्वारा 0.012 हें. खरीदा तो शेष रकबा बच गया 0.023 हें. उसके बाद बेहुने द्वारा 0.023 हें. में से जब 0.004 हें. क्रय किया तो शेष रकबा जो बचना था 0.019 हें. अब मुझे यह स्पष्ट संदेह हुआ जिसकी जानकारी संबंधीत अधिकारीयों को भी दी गयी जब पूर्व दिशा में डॉ. बोबडे का रिक्त भुखण्ड, पश्चिम मे आवागमन का कच्चा रास्ता, उत्तर में नाला, दक्षिण में जैन भवन जब यह सब निर्मित पक्के कॉम्पलेक्स को बिल्कुल लगा हुआ ही है तो मुझे जॉचकर्ता अधिकारीयों द्वारा यह स्पॉट निरीक्षण कर मुझे व मेरी टिम को साथ मे लेकर बचा हुआ शेष रकबा 0.019 हें. जमीन मौके पर दिखाये लेकीन यह जमीन व्यावसायीक कॉम्पलेक्स से लगी हुयी होनी चाहिये ।
सूचना के अधिकार अंतर्गत मौका निरीक्षण :- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 2(जे) एवं (6)(1) के तहत दस्तावेज एवं संबंधीत अधिकारीयों के साथ मे तेजस सुरजूसे, हाफिज खान, संजय इंगोले द्वारा ख.क्रं. 217/27 रकबा 0.019 हें. ख.क्रं. 217/85 रकबा 0.012 हें. ख.क्रं. 217/86 रकबा 0.004 हें. मौका निरीक्षण स्पॉट पर संबंधीत आर.आई. तथा पटवारीयों के साथ मिलकर करने हेतु भी आर.टि.आई. आवेदन दिये गये है ताकी वर्तमान हालातो का पता चल सके की वास्तवीक सत्य क्या हैं ।
अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये बिना ही कॉम्पलेक्स तैयार :- बेहुने द्वारा नगर पालिका/नगर एवं ग्रामीण निवेश विभाग से अनिवार्य रूप से अनापत्ति लेनी थी लेकीन नही ली गयी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पांढुरना द्वारा दिनांक 28/05/2013 को जारी पत्र क्रं.62/अ/-20(4)12-13 अनुसार बेहुने द्वारा बिंदु क्रमांक 7 अनुसार 8 फिट खाली भूमि पर्यावरण हेतु नही छोडी गयी एवं टाउन प्लानिंग के नये नियम अनुसार नाले से 3 मिटर भुमि छोडकर भी कार्य नही किया गया तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नही रखा गया सारे नियम शर्तों का उल्लंघन किया गया हैं ।
इंजीनीयर द्वारा नक्षा के विपरीत कार्य :- हेमंत शेळके इंजीनीयर द्वारा जो नक्शा जमीन का रजिस्ट्री अनुसार तैयार किया गया है उसमें फ्रंट में 2 दुकान शॉप एवं पिछे गोडाउन दिखायी गयी है लेकीन वर्तमान स्थिती मे हालात नक्शे के विपरीत हैं नक्शे अनुसार बिल्कुल भी नही हैं ।
बेहुने कॉम्पलेक्स की शिकायते पूर्व में भी हो चुकी है लेकीन कोई कार्यवाही नही हुयी हैं :- माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौंहान मुख्यमंत्री महोदयजी मध्यप्रदेशा शासन भोपाल से दिनांक 07/10/2015 में जिसके उपरांत शिवसेना छिन्दवाडा द्वारा दिनांक 09/01/2021 को बजरंग दल द्वारा दिनांक 09/01/2021 को अभी वर्तमान स्थिती में पांढुरना नगर वासीयों ने दिनांक 31/10/2022 को विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल पांढुरना द्वारा दिनांक 01/11/2022 को लेकीन अभी भी संबंधीत अधिकारीयों द्वारा ढिल दिया जा रहा हैं । आखिरकार बेहुने कॉम्पलेक्स जो की पुर्णत: नाले में बनाकर व्यावसायीक कमरे बेचने व किराये से देने में क्या है सच जानकारी मिली है की नगर पालिका पांढुरना द्वारा बेहुने कॉम्पलेक्स पर जुर्माना भी किया गया है लेकीन तेजस का आरोप है की जिसका जुर्माना किया गया है यह वास्तवीक जगह का भुमि स्वामी बेहुने है ही नही । नाले के निर्मित कॉम्पलेक्स बेहुने को भुमि स्वामी समझा गया हैं । लेकीन ऐसा कुछ अलग राज हैं ।
आरोप है की सेंट्रल रेल्वे के मुनारो से नपाई की जाती है तो यह पुरा कॉम्पलेक्स नाले मे नप जायेंगा फिर संबंधीत अधिकारी सेंट्रल रेल्वे से सिमांकन कब करेंगे अब देखना यह है की जॉंच किस प्रकार से की जाती हैं ।
✍️ पांडूरना से अजिस
खान की रिपोर्ट ✍️


