डॉक्टर टाटा करेंगे उपचार शीघ्र स्वास्थ्य हो सड़क पर चले होगा प्रयास
जुन्नारदेव गुड़ी अंवाड़ा श्रीलंका के क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सनत जय सूर्या का जैसा उपचार आयुर्वेद (जड़ी बूटि) पद्धति से हुआ है जिससे आज स्वस्थ हो चल रहे हैं ठीक उसी तरह अब कमल मदान का भी आयुर्वेद (जड़ी बूटी) पद्धति से होगा ताकि यह भी जल्द स्वस्थ हो सड़कों पर चलना फिरना शुरू कर सकें यह उपचार भी आयुर्वेदाचार्य गुरुजी टाटा ही करेंगे जिन्होंने जय सूर्या का उपचार किया था इस उपचार से मूल मनसा यह है कि श्री मदन शीघ्र स्वस्थ हो सड़क पर चलना फिरना शुरु कर देंगे यही प्रयास होगा विदित होते कि पिछले दिनों नवरात्रि पर्व के दौरान जुन्नारदेव क्षेत्र के विधायक सुनील उईके एवं कमल मदान और मित्र मंडली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विराजित सभी मां दुर्गे की प्रतिमा पर पूजा पाठ कर चुनरी चढ़ाते हैं इस नवरात्रि पर्व पर भी विधायक श्री सुनील उईके एवं कमल मदान अपने मित्र मंडली के साथ इसी कार्य कर रहे थे तामिया क्षेत्र तरफ हुआ हादसा*
विधायक श्री सुनील उईके एवं कमल मदान इस कार्य को करते हुए मित्र मंडली के साथ तामिया के स्थान पर पहुंचे तो कुछ आराम करने के उद्देश्य से सभी भक्तजन अपनी अपनी फोर व्हीलर से नीचे उतरे इसी में कमल मदान भी उतर गए एवं लघु शंका के उद्देश्य कुछ दूर चले गए 40 फीट गहरे गड्ढे में गिरी श्री मदन लघु शंका को ले ऐसे स्थान पर चले गए जहां ऊपर चारा लगा था कि 40 फीट गहरा गड्ढा उस स्थान पर होगा ऐसा समझ में नहीं आया एवं चारा समझ जैसे पैर आगे बढ़ाया तो अचानक चारा में छिपे 40 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए जिसमें कमर से नीचे के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई
होश में रहे श्री मदान वह तो भगवान का शुक्र है एवं कोई अच्छे कार्य सामने आ गए कि 40 फीट गहरे गड्ढे में गिरने के बाद भी श्री मदान पूरे होस में रहे एवं चिल्लाना शुरू कर दिया एवं उपस्थिति मित्र मंडली भारी-भरकम प्रयास कर जैसे तैसे बाहर निकाले नागपुर में हुए भर्ती इतने गहरे गड्ढे में गिरने के बाद श्री मदान को कमर एवं इसके नीचे पैरों में गंभीर चोटें आई जहां उन्होंने 2 सप्ताह उपचार कराया बाद में वापस अपने घर आ गए डॉक्टर टाटा हाल-चाल जानने पहुंचे श्री मदान के साथ घटी इस घटना पर आयुर्वेदाचार्य गुरुजी को दुख हुआ एवं अपने साथी दिनेश बंदेवार एवं सरवन लाल भारती के साथ निवास स्थान पर पहुंचे एवं शीघ्र आयुर्वेद जड़ी बूटी पद्धति से उपचार करने की बात कही

