दोनों नवीन कार्यक्रमों के संबंध में छिंदवाड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज
![]() |
आयुक्त कोष एवं लेखा के निर्देशानुसार कोषालय सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस के अतंर्गत दो नवीन कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। पहला आधार आधारित भुगतान प्रणाली ए.ई.पी.एस. और दूसरा शासकीय कर्मचारियों का विभागीय डेटाबेस में आहरण संवितरण अधिकारी से नीचे के लोकल ऑफिस व उसमें कार्यरत कर्मचारियों की पदों से मैपिंग की गई है। इन दोनों नवीन कार्यक्रमों के
संबंध में 10 नवंबर को प्रात: 11:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित तिथि, समय व स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ।
जिला कोषालय अधिकारी श्री अरुण वर्मा ने बताया कि कोषालय सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस के अतंर्गत पहले कार्यक्रम से आईएफएमआईएस के सर्वर से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के सर्वर से सीधे एकीकरण कर तुरंत आधार नंबर पर अंकित होते हुए संबंधित को भुगतान और लेखांकन होगा। इसमें भुगतान के फेल होने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। दूसरे कार्यक्रम से आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में आहरण संवितरण अधिकारी के नीचे कार्य कर रहे लोकल ऑफिस जिनको आहरण संवितरण के अधिकार प्राप्त नहीं हैं, की मैपिंग और उनमें कर्मचारियों की पदों से मैपिंग का कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है।


