अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की अहम बैठक आदिवासी विकास परिषद के सौजन्य से निर्मित शिवनी प्राण मंगल आदिवासी मंगल भवन छिंदवाड़ा में संपन्न
![]() |
जिसमें मुख्य रुप से जिला महासचिव ठाकुर जितेंद्र शाह उइके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
एवं परम सम्मानीय जिला अध्यक्ष द्वारा परिषद के जुड़े हुए गरीब अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी को रोजगार के माध्यम से परिषद कैसे सक्षम बनाएं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई
परासिया ब्लॉक में मेरे नेतृत्व में कार्यकारिणी की मुख्य नियुक्तियां हुई जिसमे तिरु. राकेश सरयाम ब्लॉक अध्यक्ष परासिया (राकेश केटर्स जयका आदिवासी के नाम से मशहूर)
तिर. सुभाष नर्रे (सिविल ठेकेदार) ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष परासिया तिरु. सत्यवान उइके जी युवा प्रभाव ब्लॉक अध्यक्ष परासिया (सिटीजन टेलर के नाम से
मशहूर)
![]() |
तिरुमाय् दुर्गा उइके महिला प्रकोस्ट एवं परा सिया की दबंग आदिवासी अध्यक्ष परासिया
तिरु. बृजेश भलावी जी कार्यवाहक अध्यक्ष युवा प्रभाव परासिया किया गया तिरु. रुपेश इरपाची ब्लाक महासचिव ( परासिया टंट्या विरसा ... के जैसा )
आप सभी के उज्जवल भविष्य एंव सहयोग की कामनाएं सहित




