प्रभारी मंत्री श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न
आम जन की सेवा के कार्य में प्रदेश में अव्वल आने पर जिले के कलेक्टर सहित पूरी टीम को बधाई दी और सराहा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सोमवार की शाम को कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया व संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की के साथ ही सभी एसडीएम, सीएमओ व सीईओ जनपद पंचायत सहित अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 281 अधिकारियों/कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने संत आशाराम गौशाला के लिये 2.84 लाख रूपये की राशि का चैक और 3 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदाय किये ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने सभी को देव दीपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि शासन का काम जन हित में योजनाएं बनाना है और प्रशासन व शासकीय अमले का काम इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना है। इस पुण्य और जन सेवा के कार्य के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 45 दिवसीय अनवरत एक अभिनव अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले के लगभग साढ़े 5 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर आकर मेरे प्रभार जिले ने मुझे गौरवान्वित किया है। इसके लिए जिले में पदस्थ कलेक्टर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी से लेकर फील्ड अधिकारी तक सभी शासकीय सेवक बधाई के पात्र हैं। आप सभी पर मुझे गर्व है। आम जन आपके पास आए तो खुश होकर लौटे। जब आम जन में खुशहाली होती है, तभी सुशासन आता है और तभी रामराज्य की कल्पना साकार होगी। उन्होंने आगे भी जन सेवा का कार्य जारी रखने और प्रत्येक पात्र तक शासन की योजना का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री पटेल के साथ जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री दौलत सिंह ठाकुर, नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे व श्री संतोष पारेक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती और कन्याओं के पूजन से किया गया। इसके बाद सभी ने मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा की छात्राओं और स्वरांजलि श्रीनारायण संगीत महाविद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई । सभी प्रतिभागियों को प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा आर्थिक पुरस्कार प्रदाय कर सम्मानित किया गया । इस दौरान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, श्री रोहित पोफली व श्री अंकुर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार साथी और आम जन उपस्थित थे। मंच का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला द्वारा किया गया।


