छिंदवाड़ा:- उमरानाला की भूमिका का चयन मध्यप्रदेश टीम मे उमरानाला की भूमिका वॉलीबॉल में मध्यप्रदेश टीम में चयनित।मध्यप्रदेश एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा सिंगरौली में आयोजित वॉलीबॉल चैंपियनशिप में छिंदवाड़ा जोन की महिला वर्ग टीम ने इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप जीती,और मध्यप्रदेश विजेता बनी ।वॉलीबॉल संघ छिन्दवाडा जिला सचिव सुशील पटवा ने बताया कि उमरानाला की भूमिका/ सुभाष फरकारे का चयन 25 वीं यूथ ओपन राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ ,जो कि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 को पन्ना जिला मध्यप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।
उमरानाला वालीबाल कोच राहुल उरकुडे ने बताया कि भूमिका एक किसान की बेटी एवं साधारण परिवार से है जो अपनी पुरी मेहनत और लगन से सुबह-शाम शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में अभ्यास करती है, साधारण परिवार से होने के साथ साथ भूमिका पढ़ाई मे भी सबसे आगे है पढ़ाई के साथ साथ खेल मे भी बहुत मेहनत करती है जिसके फलस्वरूप भूमिका ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता ,ग्राम ,जिला, संभाग का नाम रोशन किया। इस चयन पर ग्राम सरपंच श्रीमती संध्या/शैलेन्द्र धारे ,रमेश मोहबीया,अजय सिंह ठाकुर,शक्ति नायडू, सजीव आनदेव दिलीप वर्मा ,मोनिका परिहार एवं पुष्पक धारे ने बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं दी यह समाज के लिए गौरव की बात है।


