प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आगामी 9 दिसंबर को प्रस्तावित संभाग स्तरीय कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल द्वारा आज जिले के विकासखंड बिछुआ मुख्यालय पर हैलीपेड, नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और जनपद पंचायत के सामने स्थित मैदान में जनसभा के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी साथ में थे ।
कलेक्टर श्रीमती पटले और पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने हैलीपेड स्थल के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भवन में आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के आगमन पर निर्धारित मार्ग और सभा स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।


