सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर एवं जिला सैनिक बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शीतला पटले से आज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जया ज़ेवियर (से.नि.), कल्याण संयोजक श्री राजेश पाटिल, एनसीसी कैडेट और पूर्व सैनिकों ने मिलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने झंडा दिवस निधि में दान दिया और सभी नागरिकों से भी अधिकाधिक राशि झंडा दिवस निधि में दान कर सैनिकों के प्रति अपनी कर्तज्ञता का परिचय देकर कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में योगदान देने की अपील की। इसके बाद जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों ने पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेटों के साथ छोटे समूह में छिंदवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में जाकर नागरिकों को झंडा लगाया और दान प्राप्त किया । छिंदवाड़ा के नागरिकों द्वारा इस नेक कार्य के लिए बढ़-चढ़कर राशि दान करने पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


