
परासियाl चांदामेटा मंगलवार को को विद्युत बिल की बकाया वसूली करने पहुंचे विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ कबाड़ी ने मारपीट की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने सोहेल खान एवं आवेश खान के खिलाफ धारा 294 /353 /332/ 506 /34 के तहत ऐए सी एसटी के तहत मामला दर्ज किया जानकारी के अनुसार विद्युत विभागके
सहायक अभियंता बबलू यू वनाती मीटर वाचक संजय शराटी 7 कर्मचारियों को लेकर चांदामेटा बाजार में दो विद्युत कनेक्शन की बकाया राशि के वसूली के लिए पहुंचे थे विभाग के द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद बिल की बकाया राशि जमा नहीं की जा थी दोनों मीटर कनेक्शन को लेकर 61000 हजारसे अधिक राशि लंबे समय से बकाया थीl सहायक अभियंता के द्वारा बकाया राशि होने पर एक कनेक्शन को पहले ही बंद कर दिया गया लेकिन आज जब बकाया राशि जमा नहीं करने पर सहायक अभियंता ने लाइनमैन को विद्युत लाइन काटने के बारे में कहा इस बात पर सोहेल खान व आवेश खान पिता स्वर्गीय जाहिद खान गाली गलौज कर सहायक अभियंता बबलू यूनाती मीटर एवं मीटर वाचक संजय सराठे के साथ मारपीट की बाद में चांदामेटा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले पुलिस स्टाफ के साथ विद्युत कर्मचारी को लेकर आरोपियों के घर पहुंचे और दोनों विद्युत कनेक्शनों को कटवाया बताया जाता है कि इस घटना को लेकर विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों में काफी रोष है और विद्युत यूनियन के मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ इंटक से जुड़े कर्मचारीयो ने चांदामेटा थाने पहुंच कर ज्ञापन दीया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

